Chandro Tomar popularly knowns as Shooter Dadi, passed away on Friday. She was admitted to a Meerut hospital on April 26 after she tested positive for COVID19,She is believed to be the oldest woman sharp shooter in the world.She took part in several competitions along with sister Prakashi, also one of the oldest female sharp shooters in the world.
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा कर रख दी, रोजाना 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, और अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, क्या आम और क्या खास हर किसी को कोरोना लील रहा है, देश भर में शुटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का भी कोरोना से शुक्रवार को निधन हो गया, 89 वर्षीय चंद्रो तोमर की जिंदगी पर एक फिल्म सांड की आंख भी बन चुकी है जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में आई थी, शूटर दादी के नाम से विख्यात 89 वर्षीया चंद्रो तोमर का जन्म मुजफ्फरनगर में हुआ था।
#ChandroTomar #ShooterDadi #COVID-19